Thursday, June 9, 2016

प्रतीक्षा

उजाला प्रतीक्षा, कुहासा प्रतीक्षा।

आशा प्रतीक्षा, अभिलाषा प्रतीक्षा।
जीवन की हर परिभाषा प्रतीक्षा।

शाम प्रतीक्षा, प्रकाश प्रतीक्षा।
सांस प्रतीक्षा, आश प्रतीक्षा।

हार गए तो जीत प्रतीक्षा।
खो जाए तो मीत प्रतीक्षा।

बिछुड़ गए तो मिलन  प्रतीक्षा।
चला गया तो आगमन  प्रतीक्षा।

शायद ये पूरा जीवन प्रतीक्षा।





No comments:

Post a Comment